जम्मू कश्मीर का अब से पूरा नाम होगा जम्मू कश्मीर और लद्दाख, जी हां आज ये काम हो गया और प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा काम किया है
दरअसल जम्मू कश्मीर जो राज्य है उस पुरे राज्य में समस्या नहीं है, समस्या सिर्फ और सिर्फ कश्मीर में है, और यहाँ समस्या इसलिए है क्यूंकि ये मुस्लिम बहुल है
जम्मू तो आम भारतीय राज्यों की तरह ही है, वहां पर आतंक और जिहाद नहीं, उसी तरह लद्दाख का इलाका भी अभी तक मुस्लिम बहुल नहीं हुआ है, और वो भी भारत के साथ है, समस्या सिर्फ कश्मीर में है और असल समस्या जिहाद की है
जम्मू कश्मीर राज्य में 2 डिवीज़न थे, एक जम्मू और दूसरा कश्मीर, और दोनों ही डिवीज़न का प्रशासन अलग अलग था, जम्मू डिवीज़न का प्रशासन अलग था, और कश्मीर का अलग
और लद्दाख भी कश्मीर डिवीज़न में आता था, यानि लद्दाख के भविष्य, वर्तमान का फैसला भी कश्मीर डिवीज़न से होता था, जो की मूल रूप से कट्टरपंथियों के ही कब्जे में था
पर अब नरेंद्र मोदी ने लद्दाख को कश्मीर डिवीज़न से आज़ादी दे दी है
#JammuAndKashmir govt approves creation of a separate Administrative/Revenue Division for Ladakh.This division will comprise Leh&Kargil Districts with its headquarters at Leh. A Divisional Commissioner and Inspector General of Police for Ladakh Division will be appointed soon pic.twitter.com/93JSijQig6
— ANI (@ANI) February 8, 2019
लद्दाख ने अपना लोकसभा सांसद बीजेपी को दिया था, बीजेपी को लोगो ने यहाँ पर जिताया था, बीजेपी को उधमपुर, और जम्मू सीट के अलावा लद्दाख सीट पर भी जीत मिली थी
और बीजेपी ने अपना वादा निभा दिया, लद्दाख का फैसला कश्मीर से होता था, पर अब लद्दाख का फैसला लद्दाख से होगा, और इसका अलग प्रशासन होगा, अब से जम्मू कश्मीर नहीं बल्कि राज्य का जम्मू कश्मीर और लद्दाख होगा, नरेंद्र मोदी ने एक बोल्ड और शसक्त फैसला किया है