भले ही भारत के अन्दर विपक्ष आपको बताता हो की नरेंद्र मोदी ने कोई काम नहीं किया, बिकाऊ मीडिया आपको प्रियंका वाड्रा के किस्से सुनाता हो
पर भारत के दुश्मन देश इस्लामिक आतंकवादी पाकिस्तान की मीडिया मोदी के बारे में क्या कहती है ये आपको आज सुनना चाहिए
वैसे पाकिस्तान नरेंद्र मोदी के नाम पर रोजाना नफरत फैलाता है, पर पाकिस्तान की मीडिया का एक वर्ग मोदी के काम भी भी काफी प्रभावित है
पाकिस्तानी मीडिया की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमे पाकिस्तानी एंकर अपने एक गेस्ट को डांट रही है, दरअसल पाकिस्तानी मीडिया पर बैठा गेस्ट लगातार मोदी की आलोचना कर रहा था
इसपर एंकर भड़क गयी और उसने गेस्ट को खरी खरी सुना दी और मोदी का गुणगान करने लगी, आप भी देखिये विडियो
पाकिस्तान की मीडिया भी @narendramodi जी को हीरा मानते है।
वही हमारे देश के चोर नेता@RahulGandhi @ArvindKejriwal @yadavakhilesh @SushriMayawati @laluprasadrjd @priyankac19 @ShashiTharoor @yadavtejashwiजैसे चौकीदार चोर का हव्वा मचा रहे😡
😂चोर मचाये सोर😂@KapilMishra_IND pic.twitter.com/sFNoccEX8h
— ✌️🚩【Indian】🚩✌️ (@MukeshKumarJo15) February 10, 2019
पाकिस्तानी एंकर कह रही है की – सर बस कीजिये मैं भी देशभक्त हूँ, पर अनपढ़ की तरह हरकतें न करें, पढ़ा लिखा वो होता है जो दुश्मन की अच्छाई को भी जानता है और दोस्त की बुराई को भी
एंकर ने कहा की – मोदी ने भारत की इकॉनमी को बनाया है, और भारत आज इतना ताकतवर हो चूका है की अमेरिका जैसे देश के नेता भी भारत के साथ रिश्ते मजबूत करते है
एंकर ने गेस्ट को कहा की हमे नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए की देश की इकॉनमी को कैसे बनाया जाता है, मोदी ने भारत की इकॉनमी को बनाया है और आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है, ये गेस्ट इमरान खान की पार्टी पीटीआई का नेता बताया जा रहा है, जिसे एंकर ने तबियत से डांट लगाई और मोदी की तारीफ की