ED की जांच में खुलासा हुआ है की रोबर्ट वाड्रा UPA सरकार के दौरान प्राइवेट कंपनियों को अलग अलग किस्म का ठेका दिलवाता था, और उसके बदले कंपनियों से मोटा माल दलाली के रूप में लेता था
सैमसंग कंपनी को वाड्रा ने गुजरात में एक ठेका दिलवाया था जिसके बदले सैमसंग ने वाड्रा को मोटी दलाली दी थी, और इसी दलाली के पैसे से वाड्रा ने लन्दन की 1 बेनामी संपत्ति खरीदी थी

वाड्रा मुरादाबाद में रिक्शे पर चलता था, 10वी तक की पढ़ा है, प्रियंका से शादी से पहले सेकंड हैण्ड जिप्सी में घूमता था, आज वो कई कंपनियों का मालिक है
रोबर्ट वाड्रा की कंपनियों की लिस्ट देखिये, इसमें आईटी से लेकर रियलिटी की कंपनियों की भरमार है, ये है एक लिस्ट
#RobertVadra इन कंपनियों का डायरेक्टर रोबर्ट वाड्रा है, वाड्रा हाउसिंग से लेकर IT से लेकर किसान तक सब तरह के काम में रुचि रखते हैं
खेती के ही काम के लिए एक नहीं कई कंपनियां अलग अलग नाम से इन्होंने बनाई pic.twitter.com/Et9Y0uorG7— Chayan Chatterjee 🇮🇳 (@Satyanewshi) February 11, 2019
ये वो कम्पनियाँ है जिसमे रोबर्ट वाड्रा सीधे मालिक है, यानि ये कम्पनियाँ इसके नाम पर सीधे है, इसके अलावा बेनामी कम्पनियाँ कितनी है इसकी कोई हद नहीं है
ऐसे ही नहीं रोबर्ट वाड्रा ने 1 लाख से 300 करोड़ रातों रात बना दिए, और 11 हज़ार करोड़ का मालिक हो गया, सैमसंग जैसी अनेकों कंपनियों से वाड्रा ने ठेकेदारी में दलाली ली है, और उस से बेनामी संपत्तियां बनाई है
राहुल गाँधी को मोदी चोर है ये बताने से पहले ये बता देना चाहिए की उनका 10वी तक पढ़ा जीजा, जिसके पास शादी से पहले सेकंड हैण्ड जिप्सी थी, वो इतनी कंपनियों का मालिक कहाँ से बना, वो पैसा कहाँ से लाया ?