उरी फिल्म जनवरी के शुरुवात में ही रिलीज हुई थी, पर इस फिल्म का आज 5 फ़रवरी हो गया तब भी काफी क्रेज है, और आज भी इसे दर्शक सिनेमा हॉल्स में जाकर देख रहे है
होता ये है की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो इन दिनों वो 1-2 हफ्ते से ज्याद अनहि टिकती, 10-15 दिनों में फिल्म सिनेमा हॉल्स से उतरने लगती है, और कोई बहुत मेगा हित फिल्म हो तो वो थोड़े और दिनों तक टिक जाती है
पर जैसे जैसे दिन बीतता है वैसे वैसे फिल्मो की कमी कम होने लगती है, पर उरी फिल्म आज भी अच्छा बिज़नस कर रही है
उरी फिल्म में अब बाहुबली फिल्म के भी 2 बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स को तोड़ दिया है
#UriTheSurgicalStrike creates HISTORY… Smashes Day 23 and Day 24 records held by #Baahubali2…
Day 23: #Baahubali2 ₹ 6.35 cr… #Uri ₹ 6.53 cr
Day 24: #Baahubali2 ₹ 7.80 cr… #Uri ₹ 8.71 cr
Now #Uri holds the record of highest Day 23 and Day 24.
MONSTROUS HIT! pic.twitter.com/mh21dFLq0z— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
उरी फिल्म ने बाहुबली फिल्म के 23वे और 24वे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
उरी फिल्म ने 23वे दिन 6 करोड़ 53 लाख का कारोबार किया था, जबकि बाहुबली फिल्म ने 23 दिन 6 करोड़ 35 लाख का कारोबार किया था
इसी तरह बाहुबली फिल्म ने रिलीज के 24वे दिन 7 करोड़ 80 लाख का कारोबार किया था, पर उरी फिल्म ने 8 करोड़ 71 लाख का कारोबार किया
बाहुबली तो बहुत ज्यादा बजट की फिल्म थी, पर उरी ज्यादा बजट की फिल्म भी नहीं थी, पर कमाई के मामले में इसने बाहुबली जैसी फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, इस से ये भी साबित होती है की अगर सेना का शौर्य दिखाया जाये तो दर्शक आज उसे ज्यादा पसंद करता है, उरी फिल्म का ये रिकॉर्ड देशद्रोहियों के मुह पर करारा तमाचा भी है, और बिकाऊ मीडिया के मुह पर भी जो इस फिल्म को बहुत कम रेटिंग दे रहे थे