आपको ध्यान होगा वाड्रा जब ED के सामने पहले दिन पेश हुआ था, प्रियंका वाड्रा बड़े जोश में उसे छोड़ने भी गयी थी, तब वाड्रा ने कई सारी फोटो भी खिंचवाई थी, और स्माइल कर रहा था
शाम को वाड्रा पहले दिन निकला तो ED उसकी 9 घंटो तक खातिरदारी कर चुकी थी, वाड्रा पहले दिन मुरझाया हुआ निकला
ED ने वाड्रा को दुसरे दिन भी बुलाया, और आज लगातार तीसरे दिन भी ED ने वाड्रा की खातिरदारी की, अभी 8 बजे के आसपास वाड्रा ED के ऑफिस से निकला है, और आज वाड्रा का मुह एकदम सूखा हुआ था
कल ही ED से जानकारी प्राप्त हुई थी की वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, बातों को गोल मोल कर रहा है, और ED कोर्ट से गिरफ़्तारी की मांग करेगी
बता दें की 16 फ़रवरी तक कोर्ट ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दे रखी है, यानि वाड्रा को मनी लौन्ड़ेरिंग के मामले में 16 फ़रवरी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, पर पूछताछ ED जितना मन उतना कर सकती है
और अब वाड्रा का मुह दिन प्रतिदिन और सूखता ही जा रहा है
Robert Vadra was questioned for around 24 hours in the last three days by Enforcement Directorate (ED) in connection with a money laundering case. https://t.co/Bxc2k2sec9
— ANI (@ANI) February 9, 2019
ED ने वाड्रा से 3 दिनों में टोटल 24 घंटों की पूछताछ कर ली है, यानि रोजाना औसतन 8 घंटे, आज भी वाड्रा से 7 घंटों से ज्यादा देर तक पूछताछ की गयी, और ED के ऑफिस से वाड्रा मुह लटका कर निकला
पहले तो कैमरे को देख झूठ मूठ का मुस्कुराने की कोशिश किया पर जैसे ही गाडी में बैठा उसका मुह देखने लायक था, शायद ED ने आज जबरजस्त खातिरदारी की है, और वाड्रा को अब समस्या होने लगी है
ये वो शख्स है जो कभी मुरादाबाद में रिक्शे पर घूमता था, आज अरबो की संपत्ति को बना लिया है, कांग्रेस के राज में इस से हिसाब मांगने की कोई दूर तक भी नहीं सोच सकता था, पर मोदी राज में देश का चौकीदार बराबर हिसाब ले रहा है